उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में बाघों पर मंडरा रहा खतरा, पार्क प्रशासन अलर्ट - कॉर्बेट पार्क के बाघों पर शिकारियों की नजर

नए साल पर शिकारियों का गिरोह कॉर्बेट पार्क में घुसने की कोशिश करता है. इसी खतरे को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. नए साल से पहले सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

corbett-tiger-reserve
कॉर्बेट में बाघों पर मंडरा रहा खतरा

By

Published : Dec 19, 2020, 9:01 PM IST

रामनगर: क्रिसमस और नए साल पर यूपी क्षेत्र के शिकारियों की नजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के वन्यजीवों पर रहती है. शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब न हो इसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया है. शिकारियों पर नजर रखने के लिए पार्क में गश्त बढ़ा दी गई है.

नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश के सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं. इसलिए यह पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी रहता है. वहीं इन बाघों पर हमेशा शिकारियों की नजर रहती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाघों की काफी अच्छी कीमत मिलती है. नए साल पर शिकारियों का गिरोह कॉर्बेट पार्क में घुसने की कोशिश करता है. इसी खतरे को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. नए साल से पहले सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

पढ़ें-थराली में धू-धू कर जल रहे जंगल, लाखों की वन संपदा जलकर हुई खाक

पार्क निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि सभी रेंज और बीट अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें जंगलों में गश्त के लिए भेजा गया है. कोर्बेट पार्क की सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है. वहीं वन कर्मी और रेंज अधिकारी पैदल व हाथियों में बैठकर पार्क के जंगल में गश्त कर रहे हैं. साथ ही कॉर्बेट की एसओजी टीम भी शिकारियों पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details