रामनगर: क्रिसमस और नए साल पर यूपी क्षेत्र के शिकारियों की नजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के वन्यजीवों पर रहती है. शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब न हो इसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया है. शिकारियों पर नजर रखने के लिए पार्क में गश्त बढ़ा दी गई है.
नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश के सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं. इसलिए यह पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी रहता है. वहीं इन बाघों पर हमेशा शिकारियों की नजर रहती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाघों की काफी अच्छी कीमत मिलती है. नए साल पर शिकारियों का गिरोह कॉर्बेट पार्क में घुसने की कोशिश करता है. इसी खतरे को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. नए साल से पहले सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.