उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ का धरना जारी - उत्तराखंड न्यूज

अभिभावक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Aug 10, 2020, 10:28 PM IST

हल्द्वानी:निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अभिभावक संघ का धरना छठवें दिन भी जारी है. अभिभावक संघ ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन उग्र कर देंगे.

अभिभावक संघ का धरना जारी.

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूल अभिभावकों से जबरदस्ती पैसे वसूल रहे हैं. अभिभावकों ने राज्य सरकार से मांग की निजी स्कूलों से फीस माफ कराई जाए. इस संकट की घड़ी में निजी स्कूलों को फीस माफ कर अभिभावकों को राहत पहुंचानी चाहिए. इसके लिए सरकार को निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए. जिससे शिक्षकों की सैलरी निकल सकें.

पढ़ें-शासन में लंबित फाइलों को मिलेगी 'रफ्तार', सचिवों के साथ कल बैठक करेंगे CM

अभिभावक संघ के सदस्य मदन मोहन जोशी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते आम आदमी पहले से परेशान है. ऐसे में वे फीस देने की स्थिति में नहीं है. कई राज्यों की सरकारों ने स्कूलों की फीस माफी की है. उसी प्रकार उत्तराखंड सरकार भी फीस माफी करें. जब तक सरकार फीस माफ का आदेश नहीं देती है उनका धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details