हल्द्वानी:निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अभिभावक संघ का धरना छठवें दिन भी जारी है. अभिभावक संघ ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन उग्र कर देंगे.
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूल अभिभावकों से जबरदस्ती पैसे वसूल रहे हैं. अभिभावकों ने राज्य सरकार से मांग की निजी स्कूलों से फीस माफ कराई जाए. इस संकट की घड़ी में निजी स्कूलों को फीस माफ कर अभिभावकों को राहत पहुंचानी चाहिए. इसके लिए सरकार को निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए. जिससे शिक्षकों की सैलरी निकल सकें.