उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने बजाई 'भैंस के आगे बीन'

स्कूलों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई ने नाम पर मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की और नारे भी लगाए.

haldwani
अभिभावकों ने बजाई भैंस के आगे बीन

By

Published : Sep 3, 2020, 8:34 AM IST

हल्द्वानी: स्कूलों में फीस माफी की मांग और मनमानी के खिलाफ हल्द्वानी में अभिभावक संघ पिछले 30 दिन से धरने पर बैठा हुआ है. आरोप है कि सरकार अभिभावकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में अभिभावकों ने एक भैंस के आगे बीन बजाई और सरकार को जगाने का संकेत दिया. इस दौरान अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस लेने का आरोप.

फीस माफी को लेकर अभिभावकों का कहना है कि वर्तमान सरकार सुन नहीं रही है. हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिस तरह से स्कूल प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से जबरदस्ती फीस वसूली की जा रही है, वो सरासर अन्याय है. स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों पर दबाव बना रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्कूलों की फीस पूरी तरह से माफ करे और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर की जा रही फीस वसूली को बंद किया जाए.

ये भी पढ़ें: संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, थरूर ने जताई आपत्ति

वहीं, स्कूलों की ओर से फीस वसूली को लेकर अभिभावकों ने भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द नहीं चेतेगी, तो अभिभावक संघ उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details