हल्द्वानी: स्कूलों में फीस माफी की मांग और मनमानी के खिलाफ हल्द्वानी में अभिभावक संघ पिछले 30 दिन से धरने पर बैठा हुआ है. आरोप है कि सरकार अभिभावकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में अभिभावकों ने एक भैंस के आगे बीन बजाई और सरकार को जगाने का संकेत दिया. इस दौरान अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
फीस माफी को लेकर अभिभावकों का कहना है कि वर्तमान सरकार सुन नहीं रही है. हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जिस तरह से स्कूल प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से जबरदस्ती फीस वसूली की जा रही है, वो सरासर अन्याय है. स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों पर दबाव बना रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्कूलों की फीस पूरी तरह से माफ करे और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर की जा रही फीस वसूली को बंद किया जाए.