उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, जमकर की नारेबाजी - रामनगर में स्कूल में फीस को लेकर नारेबाजी

रामनगर में कुछ अभिभावक अचानक स्कूल में आ धमके. जिससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. अभिभावकों ने मनमानी के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.

St Peter School ramagar
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : May 21, 2022, 7:34 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:07 PM IST

रामनगरः बैलपड़ाव स्थित एक निजी स्कूल अपनी मनमानी को लेकर चर्चाओं में है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. साथ ही मामले में प्रबंधक समिति को ज्ञापन सौंपा है. इतना ही नहीं आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में नारेबाजी भी की.

दरअसल, मामला बैलपड़ाव स्थित सेंट पीटर स्कूल का है. बताया जा रहा है कि बिना अभिभावकों के संज्ञान में लाए फीस बढ़ा दी गई. साथ ही यह भी आरोप है कि स्कूल में बस चालक व परिचालक का बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है. अभिभावकों ने छुट्टियों के समय की भी फीस वसूलने का आरोप लगाया है.

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, मामले में जांच शुरू

अभिभावकों का कहना है कि सत्र 2021-22 में अक्टूबर से मार्च तक हर तिमाही पर 1200 रुपए बढ़ाई जा रही है. जबकि, इसकी जानकारी से अभिभावकों को दूर रखा जा रहा है. उनका कहना है कि यदि किसी भी पीटीएम दिवस पर वर्तमान प्रिंसिपल से कोई मिलना चाहे तो वो उपस्थित नहीं मिलते हैं. साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

आरोप है कि वर्तमान प्रिंसिपल अपने स्वार्थ के लिए ऐसे लोगों की फीस माफ करते हैं, जो फीस देने में सक्षम और संपन्न हैं. अभिभावकों ने ज्ञापन देकर जांच की मांग की है. वहीं, स्कूल प्रबंधक का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही सच्चाई का पता लगाया जाएगा. उन्होंने उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 21, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details