उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने की मांग - पर्यटन विभाग नैनीताल

जहां साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई प्रयास कर रही है, वहीं सरकार पैराग्लाइडिंग की ओर ध्यान दें तो युवाओं को रोजगार सृजित किया जा सकता है.

paragliding-center
पैराग्लाइडिंग सेंटर

By

Published : Jan 7, 2021, 1:37 PM IST

कालाढूंगी:हिमालय की तृतीय शिवालिक श्रेणियों में स्थित कोटाबाग अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है. सैलानी यहां की पर्वत श्रृंखलाओं में शीत ऋतु में बर्फ का आनंद भी ले सकते हैं.कोटाबाग ब्लॉक में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन पर्यटन विभाग से मदद की उम्मीदें लगाए हुए हैं. यहां की पैराग्लाइडिंग की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सरकारी की ओर से मदद न मिलने से पर्यटन को पंख नहीं लग पा रहे हैं.

कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने की मांग.

बता दें कि, यहां पर पर्यटक पैराग्लाइडिंग के साथ ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं. साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोटाबाग पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर एसोसिएशन विगत वर्षों से कार्य कर रहा है. वहीं एसोसिएशन द्वारा कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग के लिए ट्रेनिंग देने जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें.

पढ़ें:पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

जहां साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई प्रयास कर रही है, वहीं सरकार इस ओर भी ध्यान दें तो युवाओं को रोजगार सृजित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details