कालाढूंगी:उत्तराखंड राज्य को अनेकों नामों से जाना जाता है. उनमें से एक नाम पर्यटन नगरी का नाम भी शामिल है. पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में सभी पर्यटन स्थल और पर्यटन संस्थाओं द्वारा पर्यटन दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नैनीताल जिले के विकास खंड कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर एसोसिएशन द्वारा पर्यटन दिवस मनाया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ममता ढौंडियाल ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के कथन आत्मनिर्भर भारत को एक दिशा देते हुए पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय युवकों को रोजगार भी दे रहे हैं. पैराग्लाइडिंग के माध्यम से कुरुक्षेत्र को पूरे विश्व मानचित्र में स्थापित करने के लिए शासन और प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी की है. ताकि कोटाबाग पर्यटन संपूर्ण उत्तराखंड में गौरवान्वित तक हो सके.