उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज हवा के कारण पेड़ में फंसा पैराग्लाइडर, ऐसे बची जान - नैनीताल हिंदी समाचार

नैनीताल में एक महिला पर्यटक पैराग्लाइडर पायलट के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहीं थीं. तभी तेज हवा के कारण अचानक पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो कर पेड़ में फंस गया. इस हादसे में महिला पर्यटक को मामूली चोट आई है.

Nainital
पेड़ में फंसा पैराग्लाइडर

By

Published : Apr 19, 2021, 9:59 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:38 PM IST

नैनीताल:भीमताल में तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर पेड़ में फंस गया. इस दौरान एक महिला पर्यटक और पैराग्लाइडर का पायलट मामूली रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर पेड़ में जा फंसा, अगर फंसने की जगह सीधे जमीन पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को किसी तरह नीचे उतारा.

पेड़ में फंसा पैराग्लाइडर

एसओ ने बताया कि मुंबई की महिला पर्यटक कुनाल अपने पति रोबिल के साथ पैराग्लाइडिंग करने भीमताल पहुंची थीं. इसी दौरान उन्होंने एक पर्यटक स्थल से पैराग्लाइडिंग शुरू की. लेकिन हवा की गति तेज होने की वजह से पैराग्लाइडर उड़ान भरने के कुछ समय के बाद ही अनियंत्रित होकर पेड़ में फंस गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना 2.0 में फिर बढ़ी मैक्सी-कैब संचालकों की परेशानी, सरकार से किराया बढ़ाने की गुहार

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हदसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने पेड़ में फंसी महिला पर्यटक और उसके पायलट को रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा.

Last Updated : May 17, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details