उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: विकासखंड कोटाबाग क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक कार्यालय में की तालाबंदी - kotabag block nainital updates

नैनीताल जिले के कोटाबाग विकासखंड में 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने तालाबंदी की. सभी क्षेत्र पंचायतों का कहना था कि उन्हें मनेरगा के विकास कार्यों में अनदेखा किया जा रहा है.

kotabag block nainital
25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकासखंड कोटाबाग में तालाबंदी की.

By

Published : Sep 9, 2020, 10:21 PM IST

नैनीताल : जिले के विकासखंड कोटाबाग में पूर्व में हुए आंदोलन में सुनवाई ना होने के कारण बुधवार को विकासखंड कोटाबाग में तालाबंदी की गई. कोटाबाग में 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सामूहिक तौर पर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की. क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि उचित कार्रवाई न होने पर उनकी तालाबंदी जारी रहेगी.

पूर्व में हुए आंदोलन में सुनवाई ना होने के कारण ब्लॉक प्रमुख शशि डंगवाल के नेतृत्व में 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकासखंड कोटाबाग में तालाबंदी की. सभी क्षेत्र पंचायतों का कहना था कि उन्हें मनेरगा के विकास कार्यों में अनदेखा किया जा रहा है. कोई भी अधिकारी क्षेत्र पंचायतों की बात सुनने को तैयार नहीं है, जिस कारण आज सभी क्षेत्र पंचायतों ने मिलकर नारेबाजी की व विकास खंड में तालाबंदी की. ब्लॉक प्रमुख सचिव डंगवाल ने चेतावनी दी कि अगर हमारी आगे भी हमारी मांगों की अनदेखी की गई तो हम प्रदेश स्तर तक जाएंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: कण्वाश्रम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर के कार्य में तेजी, शासन से जारी हुई धनराशि

विकासखंड कोटाबाग के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख शशि डंगवाल ने बताया कि महिला जनप्रतिनिधियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, जिसके चलते महिलाओं को विकास कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सामंत ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अनदेखी की जा रही है, जिसका विरोध पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details