नैनीताल : जिले के विकासखंड कोटाबाग में पूर्व में हुए आंदोलन में सुनवाई ना होने के कारण बुधवार को विकासखंड कोटाबाग में तालाबंदी की गई. कोटाबाग में 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सामूहिक तौर पर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की. क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि उचित कार्रवाई न होने पर उनकी तालाबंदी जारी रहेगी.
पूर्व में हुए आंदोलन में सुनवाई ना होने के कारण ब्लॉक प्रमुख शशि डंगवाल के नेतृत्व में 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकासखंड कोटाबाग में तालाबंदी की. सभी क्षेत्र पंचायतों का कहना था कि उन्हें मनेरगा के विकास कार्यों में अनदेखा किया जा रहा है. कोई भी अधिकारी क्षेत्र पंचायतों की बात सुनने को तैयार नहीं है, जिस कारण आज सभी क्षेत्र पंचायतों ने मिलकर नारेबाजी की व विकास खंड में तालाबंदी की. ब्लॉक प्रमुख सचिव डंगवाल ने चेतावनी दी कि अगर हमारी आगे भी हमारी मांगों की अनदेखी की गई तो हम प्रदेश स्तर तक जाएंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे.