हल्द्वानीः पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी जीत के लिए कमर कस चुके हैं. साथ ही अपनी जीत का भी दावा कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी पूरी मजबूती के साथ इस बार भी पंचायत चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कल शाम तक कर दी जाएगी.
बीजेपी कल घोषित कर सकती है प्रत्याशियों के नाम हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी पंचायत चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी जिसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. प्रत्याशियों के चयन के लिए नामों पर चर्चा की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में NRC: दो कैबिनेट मंत्रियों ने किया समर्थन, CM लेंगे अंतिम फैसला
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य से जनता खुश है और विकास के नाम पर इस बार भी जनता के बीच में जाया जाएगा. जनता पंचायत चुनाव में भी बीजेपी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देगी. कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर पूरी तरह से जुट गए हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश के अंदर लगातार पंचायत चुनाव में दावेदार सामने आ रहे हैं. सभी नामों के पैनल बना दिए गए हैं. 19 सितंबर यानी कल सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. जिससे कि समय रहते हैं प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकें.