उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां नंदा सुनंदा देवी महोत्सव में पंच आरती का है विशेष महत्व - पंच आरती का विशेष महत्व

नैनीताल में होने वाले मां नंदा देवी महोत्सव में मां की पंच आरती का विशेष महत्व है. जिसमें शामिल होने के हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ये संभंव नहीं है.

नैनीताल
मां नंदा सुनंदा देवी महोत्सव

By

Published : Aug 28, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 10:46 PM IST

नैनीताल: मां नंदा सुनंदा महोत्सव में मां की पंच आरती का विशेष महत्व है. इन दिनों नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव चरम पर है और पल-पल मां के दरबार में कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, जिसमें से एक है पंच आरती जिसका विशेष महत्व होता है और मां नंदा सुनंदा की हर रोज पंच आरती की जाती है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

पंच आरती का है विशेष महत्व

मां नंदा सुनंदा की आरती में पंच आरती का विशेष महत्व होता है. मां नंदा सुनंदा की होने वाली इस पंच आरती की विशेषता यह है कि इसमें पांच तत्व फूल, कपड़ा, पानी, वायु और अग्नि से आरती की जाती है और इस आरती द्वारा मां नंदा सुनंदा की व्याधियों को दूर किया जाता है. मान्यता है कि पंचारती में शामिल होने लोगों पर मां नंदा सुनंदा की असीम कृपा होती है.

ये भी पढ़े:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान, कहा- आरोप साबित करें तो दे दूंगा इस्तीफा

मां नंदा सुनंदा के मंदिर में पंच आरती के दौरान हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करते थे और पंच आरती में शामिल होते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details