नैनीताल: मां नंदा सुनंदा महोत्सव में मां की पंच आरती का विशेष महत्व है. इन दिनों नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव चरम पर है और पल-पल मां के दरबार में कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, जिसमें से एक है पंच आरती जिसका विशेष महत्व होता है और मां नंदा सुनंदा की हर रोज पंच आरती की जाती है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
मां नंदा सुनंदा की आरती में पंच आरती का विशेष महत्व होता है. मां नंदा सुनंदा की होने वाली इस पंच आरती की विशेषता यह है कि इसमें पांच तत्व फूल, कपड़ा, पानी, वायु और अग्नि से आरती की जाती है और इस आरती द्वारा मां नंदा सुनंदा की व्याधियों को दूर किया जाता है. मान्यता है कि पंचारती में शामिल होने लोगों पर मां नंदा सुनंदा की असीम कृपा होती है.