रामनगर: बारिश का मौसम सांपों के लिए प्रणय लीला के लिए अनुकूल माना जाता है. सांपों को ज्यादातर फिल्मों में ही एक साथ प्रेमालाप करते देखा जाता है. लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा नजारा विरले ही देखने को मिलता है. शनिवार को ऐसा ही नजारा रामनगर में देखने को मिला. यहां एक जोड़ा बारिश शुरू होते ही अपने बिल से बाहर निकलकर अठखेलियां करते पाया गया. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
नाग और नागिन की अठखेलियां देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित. पढ़ें-बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत
भीड़ से बेपरवाह सांपों का ये जोड़ा देर तक आपस में अठखेलियां करता रहा. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उपस्थित लोगों में कोई इस दृश्य को अति शुभ बता रहा था तो कोई इन दोनों को दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहा था.
बता दें कि, सांप के जोड़े की प्रणय लीला देखने को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. ऐसी ही एक मान्यता है कि सावन महीने में अगर आप सापों की प्रणय लीला देख लें तो शुभ होता है. मामले की सूचना पर 'शेव द स्नेक' के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर नाग-नागिन के जोड़े को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.