रामनगर: वन विभाग ने देचोरी रेंज की दीवारों पर 3D पेंटिंग के जरिए वन्यजीवों की खूबसूरती को दर्शाया है. रेंज की दीवारों पर पक्षियों और जीव-जंतुओं की पेंटिंग लोगों को काफी लुभा रहा है. रेंज की दीवारों को देखने के लिए आसपास के लोग देचोरी रेंज पहुंच रहे हैं.
रामनगर: देचोरी रेंज की दीवारों पर वन्यजीवों की झलक, पर्यटक होंगे आकर्षित
रामनगर में देचोरी रेंज की दीवारों पर 3D पेंटिंग के जरिए वन्यजीवों की खूबसूरती को दर्शाया गया है.
देचोरी रेंज की दीवारें पर वन्यजीवों की झलक
ये भी पढ़ें:आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?
देचोरी रेंज की वन अधिकारी किरन ग्वासाकोटी के मुताबिक रेंज में जितने भी वन्यजीव देखे जाते हैं. उनको पेंटिग के जरिए दीवारों पर दिखाने का प्रयास किया गया है. रेंज में पड़ने वाले 2 झरनों को भी पेटिंग में दिखाने का प्रयास किया गया है. ऐसे में अगर पर्यटक सफारी में वन्यजीवों को नहीं देख पाते हैं तो इस पेटिंग के जरिए वे वन्यजीवों को देख सकेंगे.
Last Updated : Jul 8, 2020, 10:26 PM IST