हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत और कला सहित माइक्रो क्रिएटिविटी के क्षेत्र में विश्व में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले हल्द्वानी के प्रकाश उपाध्याय ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. विद्या भारती कला केंद्र पश्चिमी बंगाल की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 के लिए प्रकाश उपाध्याय की पेंटिंग्स को चुना गया है. इसके लिए प्रकाश को एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 से नवाजा गया है.
फिलहाल प्रकाश उपाध्याय अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इतना ही नहीं प्रकाश 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आर्ट गैलरी और आर्टिस्ट ग्रुप के सक्रिय सदस्य भी हैं. इसके अलावा 6 व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड और 2 सामूहिक विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं.