रामनगर: रविवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. मामले में मृतक युवक के परिजनों ने रामनगर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें रामनगर के ग्राम भलौन पाटकोट निवासी 21 वर्षीय सोहन पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार की रात ग्राम सांवल्दे स्थित अपने कमरे से खाना खाने के लिए जा रहा था. सोहन इसी क्षेत्र में किसी रिसॉर्ट में नौकरी करता था. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. परिजनों का आरोप है कि सोहन का उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने उसके स्वस्थ होने की बात कहकर उसे डिस्चार्ज कर दिया.