नैनीताल: मल्लीताल में मनु महारानी होटल के पास देर रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसमें करंट होने के चलते युवक खंभे में चिपक गया. जिसके कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देर रात हुई घटना के बाद राहगीरों ने पोल से चिपकी बाइक और युवक को हटाने का प्रयास किया, मगर वे ऐसा नहीं कर सके. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शट डाउन करवा कर युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें मूल रूप से महचंद पीलीभीत निवासी 29 वर्षीय गुरदीप सिंह रामनगर रिसॉर्ट में काम करता था, जो देर रात ड्यूटी के बाद नैनीताल अपने ससुराल आ रहा था. इसी दौरान देर रात मनु महारानी तिराहे के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घसीटते हुए बिजली के पोल से टकरा गई. बिजली के पोल में करंट दौड़ने के चलते मृतक बाइक समेत पोल में चिपक गया.