उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुई घटना

नैनीताल में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. रोड एक्सीडेंट की ये घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Painful death of a bike rider in Nainital
नैनीताल में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 3, 2022, 7:37 PM IST

नैनीताल: मल्लीताल में मनु महारानी होटल के पास देर रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसमें करंट होने के चलते युवक खंभे में चिपक गया. जिसके कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देर रात हुई घटना के बाद राहगीरों ने पोल से चिपकी बाइक और युवक को हटाने का प्रयास किया, मगर वे ऐसा नहीं कर सके. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शट डाउन करवा कर युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें मूल रूप से महचंद पीलीभीत निवासी 29 वर्षीय गुरदीप सिंह रामनगर रिसॉर्ट में काम करता था, जो देर रात ड्यूटी के बाद नैनीताल अपने ससुराल आ रहा था. इसी दौरान देर रात मनु महारानी तिराहे के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घसीटते हुए बिजली के पोल से टकरा गई. बिजली के पोल में करंट दौड़ने के चलते मृतक बाइक समेत पोल में चिपक गया.

पढ़ें-चारधाम के बाद अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल

बाइक फिसलते ही स्थानीय लोगों के द्वारा युवक की मदद करने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही लोगों ने बाइक और युवक को उठाने का प्रयास किया तो बाइक छूते ही बिजली का झटका लगने के कारण लोग उसे समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचा सके. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने ऊर्जा निगम कर्मियों को फोन पर सूचित कर शटडाउन करवाया. जिसके बाद युवक को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details