उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब UOU से निकला भर्ती घोटाले का जिन्न, बिना योग्यता नौकरी बांटने पर आरोप - अब UOU से निकला भर्ती घोटाले का जिन्न

पहाड़ी आर्मी संगठन ने मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले पर हल्ला बोल दिया है. पहाड़ी आर्मी संगठन प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत ने इस मामले में भाजपा और आरएसएस को घेरा है. साथ ही इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

Open university recruitment
ओपन यूनिवर्सिटी में भर्तियों में गड़बड़ी

By

Published : Sep 10, 2022, 5:23 PM IST

हल्द्वानी: यूकेएसएससी भर्ती घोटाले (UKSSC Recruitment Scam) के बाद उत्तराखंड में लगातार नए-नए भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड पहाड़ी आर्मी संगठन (Uttarakhand Pahari Army Organization) ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी (Open university recruitment) का आरोप लगाया. साथ ही उत्तराखंड पहाड़ी आर्मी संगठन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

पहाड़ी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत (State President of Pahari Army Harish Rawat) ने भाजपा और आरएसएस जुड़े कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पदों पर दी गई गई नियुक्तियों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत ने कहा मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री के इशारे पर भाजपा, आरएसएस और विद्यार्थी परिषद के अलावा कांग्रेस सरकार में कई बड़े पदाधिकारियों और करीबियों को उनकी योग्यता से बड़े पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं.

ओपन यूनिवर्सिटी में भर्तियों में गड़बड़ी

पढ़ें-पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद

हरीश रावत ने कहा आरटीआई सहित कई अन्य जानकारियां जुटाई गई, जिसमें पता चला कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल की पत्नी सुमन सिल्कवाल को मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं, लेकिन उनके पास असिस्टेंट प्रोफेसर की जो योग्यता होनी चाहिए वह नहीं है. साथ ही भाजपा से जुड़े कई लोगों को उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में नियुक्तियां दी गई हैं. जिसकी पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

पढ़ें-Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड: जुबिन के लिए 'देश सबसे पहले', शो ऑर्गनाइजर के क्रिमिनल होने का नहीं था पता

हरीश रावत ने कहा आगामी 14 सितंबर को मुक्त विश्वविद्यालय में हुई भर्ती घोटाले समेत राज्य में चल रहे कई अन्य भर्ती घोटाले के मामले को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. यह मांग की जाएगी कि इन पूरी घोटालों की सीबीआई जांच हो ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details