हल्द्वानी: यूकेएसएससी भर्ती घोटाले (UKSSC Recruitment Scam) के बाद उत्तराखंड में लगातार नए-नए भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड पहाड़ी आर्मी संगठन (Uttarakhand Pahari Army Organization) ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी (Open university recruitment) का आरोप लगाया. साथ ही उत्तराखंड पहाड़ी आर्मी संगठन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
पहाड़ी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत (State President of Pahari Army Harish Rawat) ने भाजपा और आरएसएस जुड़े कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पदों पर दी गई गई नियुक्तियों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत ने कहा मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री के इशारे पर भाजपा, आरएसएस और विद्यार्थी परिषद के अलावा कांग्रेस सरकार में कई बड़े पदाधिकारियों और करीबियों को उनकी योग्यता से बड़े पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद