रामनगर:लंबे दिनों से इंतजार करने के बाद आज गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश गर्मी से राहत देने के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान ले आई. ऐसे में इस खुशनुमा माहौल में किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. बारिश में धान की रोपाई से फसल अच्छी होती है लिहाजा, किसानों को इसी बारिश का इंतजार था. जिससे किसानों को अब अच्छी फसल की उम्मीद है.
बता दें कि रामनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसान धान की रोपाई कर चुके थे. वहीं, कई किसान रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज बारिश के होते ही किसानों ने रोपाई शुरू कर दी है. क्षेत्र में धान की रोपाई ने रफ्तार पकड़ ली है.