रामनगर: शहर के संयुक्त चिकित्सालय में कोविड संक्रमण काल के दौरान 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का दावा किया गया था, मगर आज 2 महीने बीत जाने के बाद भी यहां ऑक्सीजन प्लांट तैयार नहीं हो पाया है. वहीं, अब विपक्ष इस मामले पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत का कहना है कि 15 साल में भी यह ऑक्सीजन प्लांट तैयार नहीं हो पायेगा.
बता दें कोरोना की लहर को देखते हुए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में 15 दिन के अंदर इस ऑक्सीजन प्लांट को बनाने का दावा किया था. आनन-फानन में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए ढाई करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए. भाजपा के कई नेता तब फेसबुक के जरिए भी इसका श्रेय लेते भी नजर आए, लेकिन अभी तक प्लांट का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लगेगा देश का पहला बायनरी जियोथर्मल पावर प्लांट, जानिए खासियत