रामनगर: ग्रामीण क्षेत्र पीरुमदारा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक क्रशर में काम करने वाली युवती ने सतनपुर क्षेत्र के स्टोन क्रशर स्वामी पर रेप का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक स्टोन क्रशर में मजदूरी का काम करने वाली एक युवती ने शक्कनपुर निवासी स्टोन क्रशर स्वामी पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा कि उक्त स्टोन क्रशर स्वामी ने उसे अपने घर पर काम करने के बहाने से बुलाया. जब वह कपड़े धोने के बाद वापस जाने लगी तो उक्त स्टोन क्रशर मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया. युवती ने बताया कि स्टोन क्रशर मालिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और इस मामले में चुप रहने को कहा.