हल्द्वानी:भोलानाथ गार्डन में एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू पतंग के मांझे में फंसने के बाद घायल हो गया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता हरीश आर्य ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और हरीश ने उल्लू को सफल रेस्क्यू किया. जिसके बाद घायल उल्लू को इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा गया.
हल्द्वानी: पतंग के मांझे में फंस कर घायल हुआ उल्लू
हल्द्वानी के भोलानाथ गार्डन में एक उल्लू पतंग के मांझे में फंसने के बाद घायल हो गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उल्लू का इलाज कर रही है.
owl-injured
पढ़ें:अब नवजात पर भी कोरोना का कहर, 28 दिन की बच्ची भी हुई पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता हरीश आर्य के आवास के पास पेड़ पर पतंग के मांझे में फंसा उल्लू तड़प रहा था. जिसके बाद हरीश आर्य ने पेड़ पर चढ़कर पेड़ की डाली काटकर उल्लू को सकुशल पेड़ से नीचे उतारा. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल उल्लू को रानी बाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उल्लू स्वस्थ है