हल्द्वानी:हाईडिल गेट का नलकूप फुंकने से शहर के दमुआदूंगा और कुसुम खेड़ा क्षेत्र के इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. वहीं, नलकूप के मरम्मत में 4 से 5 दिन का समय लगेगा. ऐसे में यहां करीब 1000 परिवारों के सामने पेयजल के संकट खड़ा हो गया है. उधर, जल संस्थान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शीशमहल फिल्टर प्लांट और टैंकरों से क्षेत्र में पानी उपलब्ध करा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हाईडिल गेट नलकूप से शहर के हाईडिल कॉलोनी, दमुआढ़ूंगा, संजय विहार, हिमालय कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की जाती है, लेकिन नलकूप की मोटर फुंकने के चलते यहां पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. लिहाजा, यहां करीब 1000 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार की शाम नलकूप की मोटर फुंक जाने के चलते पेयजल की आपूर्ति ठप है.