उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नलकूप की मोटर फुंकने से 1000 परिवारों पर गहराया पेयजल संकट - हल्द्वानी समाचार

नलकूप फुंकने से शहर के दमुआदूंगा और कुसुम खेड़ा क्षेत्र के इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Oct 23, 2020, 10:11 PM IST

हल्द्वानी:हाईडिल गेट का नलकूप फुंकने से शहर के दमुआदूंगा और कुसुम खेड़ा क्षेत्र के इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. वहीं, नलकूप के मरम्मत में 4 से 5 दिन का समय लगेगा. ऐसे में यहां करीब 1000 परिवारों के सामने पेयजल के संकट खड़ा हो गया है. उधर, जल संस्थान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शीशमहल फिल्टर प्लांट और टैंकरों से क्षेत्र में पानी उपलब्ध करा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हाईडिल गेट नलकूप से शहर के हाईडिल कॉलोनी, दमुआढ़ूंगा, संजय विहार, हिमालय कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की जाती है, लेकिन नलकूप की मोटर फुंकने के चलते यहां पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. लिहाजा, यहां करीब 1000 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार की शाम नलकूप की मोटर फुंक जाने के चलते पेयजल की आपूर्ति ठप है.

पढ़ेंः रेखा आर्य के निर्देश के बावजूद हंसी की नहीं हुई काउंसलिंग, सड़क पर भटकने को मजबूर

सहायक अभियंता जल संस्थान नीरज तिवारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में लोगों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक तौर पर शीशमहल फिल्टर प्लांट से लाइन को जोड़ा गया है. साथ ही क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है. उम्मीद है कि 4 से 5 दिनों के भीतर में मोटर को ठीक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details