हल्द्वानी:इस साल मॉनसून सीजन में आपदा और भारी बरसात के चलते नैनीताल जिले में 80 लाख से अधिक की सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 6 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी बारिश जारी है.
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हो रही बारिश के चलते पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. नैनीताल जिले में अभी तक बरसात और आपदा से लगभग 80 लख रुपये की सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जबकि गैर सरकारी संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बरसात बाद नुकसान का सही आंकलन का पचा चल पाएगा.