हल्द्वानी: शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. वे जल संरक्षण के लिए बेहतर काम करते हुए अपने हॉस्पिटल से निकलने वाले गंदे पानी को रिसाइकिलिंग कर दोबारा उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए अपने हॉस्पिटल में एसटीपी प्लांट लगाया है. अस्पताल से निकलने वाले गंदे पानी को रीसाइकिल कर साफ-सफाई में इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही डॉक्टर इस पानी का इस्तेमाल जैविक खेती के लिए भी कर रहे हैं. इस पानी के जरिये ही डॉक्टर पांडे अस्पताल की छत पर ही भारी मात्रा में ऑर्गेनिक सब्जियां और फल तैयार कर रहे हैं.
डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया उनके हॉस्पिटल में रोजाना करीब 6000 लीटर के आसपास पानी का इस्तेमाल होता है. इससे पहले अस्पताल से निकलने वाला ये पानी बर्बाद हो जाता था. पानी की बर्बादी को देखते हुए उन्होंने हॉस्पिटल में एसटीपी प्लांट लगाया. जिसके माध्यम से गंदे पानी को ट्रीट कर उससे निकलने वाले करीब रोजाना के 4000 लीटर साफ पानी फिर से प्रयोग में लाकर अस्पताल की साफ सफाई के अलावा छत के ऊपर बागवानी में प्रयोग किया जाता है.
पढे़ं-कॉर्बेट में सावन हाथी ने मनाया अपना 5वां जन्मदिन! खुशी से झूम उठे गजराज