अस्पताल के इमरजेंसी रूम में पार्टी! रामनगर: शहर में स्थित स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को प्रदेश सरकार द्वारा यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मकसद से पीपीपी मोड पर दिया गया था. लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है, तब से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार चर्चाओं में है.
अस्पताल के इमरजेंसी रूम में हुई पार्टी! रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी रूम में पार्टी: अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी किया जा चुके हैं. लेकिन गरीब जनता को आज तक इस अस्पताल की कमियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के आरोप लगातार लग रहे हैं. इस अस्पताल में बने इमरजेंसी रूम जहां मरीजों की ड्रेसिंग आदि की जाती है वहां पार्टी करने के आरोप लग रहे हैं.
इमरजेंसी रूम में मोमो की चटनी इमरजेंसी रूम में हुई मोमोज पार्टी: इमरजेंसी रूम में पार्टी होने की तस्वीरें खूब चर्चा में हैं. किसी ने ये तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद कर लीं. इस इमरजेंसी रूम में जहां एक ओर सफाई व्यवस्था की पोल पूरी तरह खुल रही है तो वहीं फर्श पर पड़ी मोमो की चटनी और पत्तल खुलेआम दर्शा रहे हैं कि इस रूम के अंदर मरीज का इलाज कम बल्कि स्टाफ की मौज मस्ती और पार्टी ज्यादा हो रही है. अस्पताल के आसपास पड़ी गंदगी से आ रही दुर्गंध भी सफाई व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोल रही है.
रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में गंदगी का अंबार एसडीएम ने दिए जांच के आदेश: जिस तरह से अस्पताल की गंदगी की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया है, उसमें कोई संदेह नहीं है कि यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों में कभी भी कोई संक्रमण फैल सकता है. मामले में एसडीएम राहुल शाह ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इमरजेंसी रूम में इस प्रकार की गंदगी की जो तस्वीर दिखाई दी है वह पूरी तरह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तहसीलदार कुलदीप पांडे को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर के अस्पताल कर्मचारियों पर गर्भवती के परिजनों से रुपए मांगने का आरोप, सीएमएस ने दिए जांच के आदेश