उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, जानें इंदिरा हृदयेश ने क्या कहा?

बागियों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस दो भागों में बंटती नजर आ रही है. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रीतम सिंह का साथ दिया है.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी न्यूज

By

Published : Nov 18, 2020, 5:35 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में कांग्रेस के बागियों को लेकर फिर से एक बार सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत के बागियों को लेकर ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस अब दो भागों में बंटती नजर आ रही है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बागियों को 'रूठा' हुआ कहे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रीतम सिंह का साथ दिया है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि हरीश रावत जो भी कहें, हम उनके ऊपर अपने विचार नहीं थोप सकते हैं. राजनीति में उनका लंबा अनुभव है, लेकिन राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रखने पड़ते हैं. किसी के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए जाते.

इंदिरा हृदयेश ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. लिहाजा यह सब फैसला कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

प्रीतम सिंह की तरह इंदिरा हृदयेश ने भी कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को बागी कहने से इनकार किया है. इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है. एक ओर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार बागियों के खिलाफ सोशल मीडिया में मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रीतम और इंदिरा हृदयेश इनके समर्थन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details