हल्द्वानी: प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाओं का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने भी इस मामले में चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि राजनीतिक अस्थिरता बीजेपी का आंतरिक मामला है, लेकिन जबसे राजनीतिक अस्थिरता की बात हो रही है तब से मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता आने के बाद मुख्यमंत्री पर जनता का दबाव बढ़ा है. काम कहीं भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह से लोगों को मजा आता है लेकिन, कई बार इसमें वास्तविकता नहीं होती है.