उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता की अफवाहों पर इंदिरा हृदयेश ने कसा तंज

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि राजनीतिक अस्थिरता बीजेपी का आंतरिक मामला है, लेकिन जब से राजनीतिक अस्थिरता की बात हो रही है, तब से मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं.

indira hridayesh on bjp government news, राजनीतिक अस्थिरता पर इंदिरा हृदयेश समाचार
राजनीतिक अस्थिरता की अफवाहों पर बोली इंदिरा हृदयेश .

By

Published : Feb 19, 2020, 12:22 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाओं का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने भी इस मामले में चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि राजनीतिक अस्थिरता बीजेपी का आंतरिक मामला है, लेकिन जबसे राजनीतिक अस्थिरता की बात हो रही है तब से मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं.

राजनीतिक अस्थिरता की अफवाहों पर बोलीं इंदिरा हृदयेश .

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता आने के बाद मुख्यमंत्री पर जनता का दबाव बढ़ा है. काम कहीं भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह से लोगों को मजा आता है लेकिन, कई बार इसमें वास्तविकता नहीं होती है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के बाद उत्तराखंड पर बीजेपी की दो टूक, नहीं चलेगा आप का अति उत्साह

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर कहा कि सरकार ने कोई भी तैयारियां नहीं की है. सिंचाई विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, जिनका महाकुंभ आयोजन में बड़ा रोल है. ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details