हल्द्वानी:जिले के सराईखेत क्षेत्र 40 वर्षीय व्यक्ति ने बीते दिन बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वहीं बच्चों के साथ खुदकुशी करने वाले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है.जबकि बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा बेरोजगारी और आर्थिक रूप से परेशान होने के बाद इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही कोरोना काल में कोई बेरोजगार या प्रवासी परेशान होकर भूखा तो नहीं सो रहा है. आखिर ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे है? उन्होंने आगे कहा कि आखिर सरकार की योजनाएं क्या कर रही हैं, जबकि सरकार प्रवासियों के लिए कई दावे कर रही है.