हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब मंत्री और अधिकारियों के बीच ही सामंजस्य ना हो तो लॉ एंड ऑर्डर तो खराब होगा. उन्होंने कहा कि मंत्री अब अधिकारियों की सीआर लिखने के लिए आतुर हैं. इससे बड़ा मजाक सरकार का कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि जब आपसी सामंजस्य नहीं होगा तो प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती.
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर खड़े किये सवाल
प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल
ये भी पढ़ें :बड़ा खुलासा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, CM ने की तारीफ
बता दें कि उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों से तीन दिन में परीक्षा को स्थगित किए जाने से संबंधित राय मांगी है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयोग की इस कार्रवाई की सराहना की है.
Last Updated : Oct 16, 2020, 6:47 PM IST