उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः आखिर इंदिरा ह्रदयेश सरकार से क्यों हैं इतनी खफा, कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं को विश्वास में लेकर काम कर रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सत्ता के नशे में चूर हैं, जिसके चलते वह विपक्ष के साथियों से इस संकट की घड़ी में बात करने को तैयार नहीं हैं.

Haldwani
इंदिरा हृदयेश ने जताई नाराजगी

By

Published : Apr 11, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं को विश्वास में लेकर काम कर रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सत्ता के नशे में चूर हैं जिसके चलते वह विपक्ष के साथियों से इस संकट की घड़ी में बात करने को तैयार नहीं हैं.

इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि सरकार ने विपक्ष के साथियों को बिना विश्वास में लिए विधायकों की विधायक निधि और तनख्वाह का कुछ हिस्सा काट लिया है, उनका कहना है कि विपक्ष सरकार के साथ संकट की इस घड़ी में पूरी मजबूती से खड़ा है.

इंदिरा ह्रदयेश ने सरकार के खिलाफ दिखाई नाराजगी

लेकिन मुख्यमंत्री ने जितना मांगा उससे ज्यादा विधायकों ने दिया है. अब सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह विपक्ष को विश्वास में लेकर फैसले ले.

पढ़े-पर्दे के पीछे का कोरोना वॉरियर: रात में खिला रहा गरीबों को खाना

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में हम सभी साथ खड़े हैं. लेकिन मुख्यमंत्री का इस तरह के व्यवहार ठीक नहीं है. वह नेता प्रतिपक्ष से बात कर रहे हैं ना ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details