उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हरदा प्रेम' पर विधायक धामी को इंदिरा की नसीहत, 'ज्यादा वफादारी पड़ जाती है भारी'

कुछ दिन पहले हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का इशारा किया है. हरदा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. इसके बाद साफ हो गया है पार्टी में एक बार फिर अदंरखाने की सियासत शुरू हो गई है.

congress
कांग्रेस में सियासत

By

Published : Jan 4, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 5:47 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के सोशल मीडिया पर सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने और अपनी उपेक्षा को लेकर किए गए पोस्ट के बाद पार्टी में राजनीति शुरू हो गई है. हरदा की इस पोस्ट पर धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी. हरीश धामी की पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नसीहत देते हुए कहा कि कभी-कभी ज्यादा वफादारी भारी पड़ जाती है.

कुछ दिन पूर्व हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का इशारा किया था. हरदा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. इसके बाद साफ हो गया है पार्टी में एक बार फिर अदरूनी सियासत शुरू हो गई है.

कांग्रेस में सियासत

पढ़ें- हरदा के समर्थन में उतरे कुंजवाल, कहा- संगठन के कुछ लोगों को हरीश रावत से है दिक्कत

हरदा की पोस्ट पर धामी ने जो प्रतिक्रिया दी है उस पर इंदिरा हृदयेश का भी बयान सामने आया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कभी-कभी ज्यादा वफादारी भारी पड़ जाती है. हालांकि, धामी को लेकर उन्होंने इतना जरूर कहा कि रविवार को विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की बैठक होगी. जिसमें धामी से बातजीत की जाएगी. अगर इसी तरह से कांग्रेस के बड़े नेता गुटबाजी कर चुनाव लड़ेंगे तो विधानसभा चुनाव कैसे जीता जाएगा?

Last Updated : Jan 4, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details