उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विस अध्यक्ष ने BJP पर बोला हमला, कहा- द्वेष भावना से काम कर रही सरकार - हल्द्वानी हिंदी समाचार

जागेश्वर विधायक और नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पुलिस प्रशासन केवल नियमों का उल्लंघन करने पर आम जनता और कांग्रेसियों के खिलाफ ही कार्रवाई करती है, लेकिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी को लेकर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला.

haldwani
भाजपा पर खड़े हुए सवाल

By

Published : Aug 2, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 11:32 AM IST

हल्द्वानी:कोरोना संक्रमण में सरकार की गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर आम लोगों पर पुलिस जुर्माना लगा रही है. वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, जिनके कृत्य पर पुलिस आंख मुंद रही है जिस परा कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस मामले में सरकार की जमकर निंदा की है.

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने BJP पर बोला हमला.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का आरोप है कि सरकार द्वेष भावना के तहत काम कर रही है. पुलिस जहां मास्क न लगाने पर आम जनता से भारी भरकम जुर्माना वसूल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों पर मुकदमे दर्ज कर रही रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इधर-उधर बेपरवाह घूमते हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन सत्ताधारी नेताओंं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर नियम और कानून सबके लिए बराबर है, तो पुलिस आम जनता के खिलाफ ही हर बार क्यों कार्रवाई करती है. जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार को याद दिलाया कि शपथ ग्रहण के दौरान कहे जाने वाले वाक्य, जिसमें साफ कहा जाता है कि सरकार राग द्वैष पक्षपात से उपर उठकर अपने कर्तव्यों कि निर्वहन करेगी. हालांकि इसके बिल्कुल उल्टा कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: जानिए देश के किन तीर्थों-नदियों से भेजा जा रहा पवित्र जल व मिट्टी

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि सरकार द्वेष भावना के तहत केवल कांग्रेस जनप्रतिनिधियों और आम जनता पर ही कार्रवाई कर रही है. लेकिन बीजेपी के लोगों को नियमों की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट है, जो सरासर गलत है. नियम-कानून सभी के लिए बराबर होने चाहिए. पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारियों का दबाव है और उसी दबाव में आकर पुलिस कांग्रेसियों और आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है. जनता सरकार के इस कृत्य को भली-भांति देख रही है. आने वाले समय में जनता भाजपा को इस कृत्य का करारा जवाब देगी.

Last Updated : Aug 2, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details