उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में 23 जून से शुरू होंगे ऑपरेशन - कोविड नियमों के तहत होंगे ऑपरेशन

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में OPD के बाद अब 23 जून से ऑपरेशन भी शुरू हो जाएगा. कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में ऑपरेशन की सुविधा बंद कर दी गई थी.

operation will start
23 जून से शुरू होगा ऑपरेशन

By

Published : Jun 19, 2021, 8:22 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में जहां पिछले दिनों मरीजों के लिए OPD (Out Patient Department) सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं अब अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने मरीजों को 23 जून से ऑपरेशन की सुविधा देने जा रहा है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन गंभीर और जरूरी ऑपरेशन करेगा.

सुशीला तिवारी अस्पताल के MS डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं. ऑपरेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं. हालांकि शुरू में बेहद जरूरी ऑपरेशन ही किए जाएंगे. उनका कहना है कि जो भी ऑपरेशन किए जाएंगे कोविड के नियमों का पालन करते हुए किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: हरक ने CM तीरथ का किया बचाव, त्रिवेंद को बताया सामान्य विधायक

बता दें कि हल्द्वानी का सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा पहाड़ के भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना के चलते अस्पताल में OPD और ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब फिर से ऑपरेशन शुरू होने से गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details