हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में जहां पिछले दिनों मरीजों के लिए OPD (Out Patient Department) सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं अब अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने मरीजों को 23 जून से ऑपरेशन की सुविधा देने जा रहा है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन गंभीर और जरूरी ऑपरेशन करेगा.
सुशीला तिवारी अस्पताल के MS डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं. ऑपरेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं. हालांकि शुरू में बेहद जरूरी ऑपरेशन ही किए जाएंगे. उनका कहना है कि जो भी ऑपरेशन किए जाएंगे कोविड के नियमों का पालन करते हुए किए जाएंगे.