हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद रेलवे प्रशासन अब ट्रेनों के संचालन को एक बार फिर से पटरी पर लाने का काम कर रहा है. रेलवे प्रशासन अब 14 जून से काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. ट्रेन के संचालन से कुमाऊं मंडल से दिल्ली आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी.
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि ट्रेन रोजाना अपने पूर्व के निर्धारित समय के और स्टॉपेज स्टेशन अनुसार चलेगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. ट्रेन की सभी सीट आरक्षित होंगी.