उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मॉनसून: नभ, जल और थल से होगी वन्यजीवों की निगरानी - हल्द्वानी हिंदी समाचार

मॉनसून सीजन शुरू होते ही हल्द्वानी के वनों में तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. वन विभाग पहली बार नभ, जल और थल से वनों और वन्यजीवों की निगरानी करने जा रहा है. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है.

operation monsoon
वन्यजीवों की निगरानी

By

Published : Jun 19, 2020, 11:47 AM IST

हल्द्वानी:वन विभाग ऑपरेशन मॉनसून चलाने जा रहा है. इसके अंतर्गत विभाग की ओर से पहली बार वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग के साथ ही नभ, जल और थल से वनों के अति संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाएगी. वन्यजीवों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी.

ऑपरेशन मॉनसून से होगी वन्यजीवों की निगरानी

वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने बताया कि वन भू-भाग अधिकतर उत्तर प्रदेश और नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. ऐसे में वन तस्कर मॉनसून सीजन के दौरान सक्रिय हो जाते हैं. वनों के साथ ही यहां के वन्य जीवों के लिए खतरा बढ़ जाता है. इसके मद्देनजर सभी वन रेंज के अधिकारियों और वन कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए अधिकारियों को जंगलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. वन कर्मियों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: सितारगंज: ससुर ने बहू पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऑपरेशन मॉनसून के अंतर्गत प्रदेश में पहली बार वन विभाग की ओर से नभ, जल और थल से अभियान के जरिए वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा की जाएगी. नानक सागर, शारदा नदी और तुमरिया डैम में बोट के जरिए पेट्रोलिंग की जाएगी. जंगलों के अति संवेदनशील स्थानों की पेट्रोलिंग ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

ये भी पढ़ें: महामारी का प्रकोप : जानिए कौन से राजनेता हुए कोरोना पॉजिटिव

वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते का कहना है कि मॉनसून सीजन के दौरान शिकारी वनों में सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में वन कर्मियों ने पेट्रोलिंग के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कर्मचारियों को वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्हें हथियारों से भी लैस किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details