हल्द्वानी:वन विभाग ऑपरेशन मॉनसून चलाने जा रहा है. इसके अंतर्गत विभाग की ओर से पहली बार वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग के साथ ही नभ, जल और थल से वनों के अति संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाएगी. वन्यजीवों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी.
वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने बताया कि वन भू-भाग अधिकतर उत्तर प्रदेश और नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. ऐसे में वन तस्कर मॉनसून सीजन के दौरान सक्रिय हो जाते हैं. वनों के साथ ही यहां के वन्य जीवों के लिए खतरा बढ़ जाता है. इसके मद्देनजर सभी वन रेंज के अधिकारियों और वन कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए अधिकारियों को जंगलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. वन कर्मियों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: सितारगंज: ससुर ने बहू पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज