रामनगर: मानसून सीजन (monsoon season) में जंगलों के अंदर वन्यजीवों (wildlife) की सुरक्षा किसी चुनौती से कम नहीं होती हैं. मानसून सीजन में ही शिकारी (hunter) जंगलों के अंदर घुसकर वन्यजीवों का शिकार करते है. वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे कर्मियों की चुनौनियों का फायदा उठाकर शिकारी कॉर्बेट (corbett national park) समेत अन्य नेशनल पार्कों में मानसून सीजन के दौरान घुसपैठ करते है. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने कमर कस ली है.
कॉर्बेट प्रशासन ने शिकारियों के मसूबों को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन मानसून (operation monsoo) भी शुरू कर दिया है. दरअसल, मानसून सीजन में ज्यादा बारिश होने के कारण कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park) के ढिकाला और बिजरानी के अलावा अन्य गेट पर्यटकों के लिए बंद होता जाते हैं. इन दिनों कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही न के बराबर हो जाती है, जिसकी फायदा शिकारी उठाते हैं.
इसके अलावा बारिश और हरियाला की सहारा लेकर वन्यजीव तस्कर जंगलों में बड़ी-बड़ी वारदात (wildlife hunting) को अंजाम देते है. शिकारी अपने मसूबों में कामयाब न हो पाए, इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कॉर्बेट प्रशासन की माने तो वन्यजीवों को शिकारियों से बचाने के लिए जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है. करीब 300 फील्ड कर्मियों को जंगल में पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है. पूरे मानसून सीजन में चलने वाली पेट्रोलिंग को विभाग ने ऑपरेशन मॉनसून का नाम दिया है.
कॉर्बेट प्रशासन की चुनौतियां
कॉर्बेट नेशनल पार्क का क्षेत्रफल करीब 1288 वर्ग किलोमीटर है. इसके अलावा कॉर्बेट नेशनल पार्क का जंगल काफी घना है. वहीं बरसात के मौसम में ढिकाला व बिजरानी के अन्य पर्यटकों जोन में जिप्सी चालक व गाइडों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है. बरसात के कारण जंगलों के रास्ते बहुत खराब हो जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों को गश्त करने में काफी दिक्कतें आती हैं. इन्हीं का फायदा शिकारी उठाते हैं.