हल्द्वानी:नगर निगम अब शहर के 4 पार्कों में ओपन जिम और 10 पार्को को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने जा रहा है. जिसके लिए बुधवार को टेंडर प्रक्रिया हुई. जिसके तहत दिल्ली के एक कंपनी को चार करोड़ 95 लाख रुपए में ओपन जिम और पार्क का सुंदरीकरण करना है. बताया जा रहा कि कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द ओपन जिम का काम शुरू कर दिया जाएगा.
नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि भगवानपुर तल्ला आदर्श कॉलोनी, स्वर्गीय नंदन सिंह पार्क हीरानगर, डॉ भीमराव पार्क दमुवाढुंगा, और वॉर्ड 36 काठगोदाम इंटर कॉलेज के पार्क में ओपन जिम के साथ-साथ चिल्ड्रन पार्क भी बनना है. इसके अलावा शहर के अन्य 10 जगह पर चिल्ड्रन पार्क विकसित किया जाएगा. जिससे आसपास के बच्चे मनोरंजन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा 6 माह के भीतर पार्कों को आधुनिक और सुंदर रूप दिया जाएगा.