हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कम होते मामले और सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बाद अब अस्पताल प्रशासन अगले सप्ताह से सभी विभागों की ओपीडी शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 18 मरीज ब्लैक फंगस पॉजिटिव हैं, जबकि 2 मरीज ब्लैक फंगस के संदिग्ध पाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें पिछले साल कोविड संक्रमण के बाद से सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर मरीजों का भी इलाज बंद हो गया था. इसके अलावा करीब 1,000 ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. मरीजों को निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मरीजों की परेशानियों को ध्यान रखते हुए अगले सप्ताह प्रथम चरण में सभी विभागों के ओपीडी को चालू की जाएगी.