हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगों की नजर आप लोगों के बैंक खातों पर होती है. आपकी छोटी सी गलती आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. साइबर ठग (cyber crime) मिनटों में आपकी जमा-पूंजी हड़प सकते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) का ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी (haldwani cyber fraud) से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने इंश्योरेंस एजेंट (fake insurance agent) बनकर किसान को साढ़े तीन करोड़ रुपए का चूना लगाया है.
पीड़ित किसान ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस (online fraud with farmer in haldwani) ने मामला साइबर थाने (Cyber Police Station Rudrapur) को ट्रांसफर कर दिया है. तहरीर में पीड़ित ने बताया कि दिसंबर 2017 में निजी बीमा पॉलिसी कंपनी का एजेंट बनकर एक व्यक्ति ने उसे फोन किया. एजेंट ने कहा कि यदि वो उनकी बीमा पॉलिसी में पैसा लगाते हैं तो उनको दोगुना पैसा मिलेगा. पीड़ित, फर्जी बीमा एजेंट के झांसे में आ गया और धीरे-धीरे पैसा जमा करने शुरू कर दिए.
पढ़ें-साइबर ठगों का नया हथियार, कोरोना सैंपल के नाम पर उड़ाए 75 हजार
इसी बीच बीमा एजेंट ने पीड़ित को लालच दिया कि वो मोटी रकम लगाए, जिससे उसे बड़ा मुनाफा मिलेगा. पीड़ित ने लालच में आकर अपनी 10 बीघा जमीन बेच दी और जमीन बेचकर मिले सभी पैसे पीड़ित ने बीमा पॉलिसी में लगा दिए. यानी कि आरोपी द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसी तरह किसान ने करीब साढ़े तीन करोड़ इंश्योरेंस के नाम बताए गए खाते में जमा कर दिए. इन तीन सालों में किसान को एक बार भी ठगी का अहसास नहीं हुआ.