उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिनेमाघर खोलने के नाम पर पांच लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, पड़ताल में जुटी पुलिस - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में साइबर ठगी का नया मामला सामने (cyber crime case in haldwani) आया है. यहां सिनेमाघर (पिक्चर हॉल) खोलने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए ठग लिए.

cyber crime case in haldwani
साइबर क्राइम

By

Published : Jan 11, 2022, 9:04 PM IST

हल्द्वानी: साइबर ठग आम लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए हथियार इस्तेमाल (cyber crime case in haldwani) कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया (Online fraud of five lakh rupees) है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से सिनेमाघर (पिक्चर हॉल) खोलने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी कर (Online fraud name of opening cinema hall) ली. पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में मामले की शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मनीष गोयल को साल 2019 में फेसबुक के जरिए सलमान, मोनिका रावत और सचिन अग्रवाल के अलावा कई लोगों से संपर्क हुआ था. सभी ने अपने आपको फिल्म कंपनी का कांट्रेक्टर बताया था और कहा था कि वे हल्द्वानी में सिनेमाघर खोलना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्हें भूमि की जरूरत है.

पढ़ें-50 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी कर किया रेप, सोशल मीडिया को बनाया हथियार, पुलिस भी हैरान

मनीष गोयल ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी ऑफर दिया था कि यदि वो अपनी जमीन पर सिनेमाघर खोलना चाहते हैं तो उन्हें पांच लाख रुपए देने होंगे. मनीष ठगों के जाल में फंस गया और उसने आरोपियों के बताए खाते में पांच लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन अभीतक आरोपियों की तरफ से इस तरह का कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में मनीष गोयल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ.

मनीष गोयल ने अब हल्द्वानी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details