हल्द्वानी:उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर भुगतान को लेकर छह लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत की है.
टीपी नगर देवालचौड निवासी राहुल शर्मा ने इस मामले को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. राहुल शर्मा ने अपनी तहरीर में बताया कि हाल ही में उसके पिता का निधन हो गया था. राहुल के पिता ने एक बीमा कराया था. पिता ने राहुल को नॉमिनी बनाया था. पिता के निधन के बाद राहुल ने बीमा की रकम 12 लाख 70 हजार रुपए लेने के लिए बीमा कंपनी से फोन पर संपर्क किया.
पढ़ें-लालच में फंस गया किसान, इंश्योरेंस के नाम पर खेत बेचे और गंवा बैठा 3.50 करोड़
बीमा कंपनी के जिस कस्टमर सर्विस अधिकारी ने फोन रिसीव किया, उन्होंने राहुल को बताया कि उनकी रकम काफी ज्यादा है. इस रकम पर टैक्स लगेगा, जिसकी एवज में उन्हें कंपनी को एक लाख 70 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद ही उन्हें ये रकम मिलेगी. कस्टमर सर्विस अधिकारी ने राहुल से कुछ दस्तावेज भी मेले के जरिए मांगे, जो राहुल ने मेल पर उन्हें भेज दिए.