हल्द्वानी:नैनीताल जिले में ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक को सस्ता मोबाइल लेना महंगा पड़ गया है. ठग ने युवक 55 हजार रुपए की ठगी कर ली है. पीड़ित ने मुखानी थाना में तहरीर दी है.
पीड़ित युवक का नाम रामेश्वर प्रसाद आर्या है, जो केशवपुरम कॉलोनी का रहने वाला है. रामेश्वर प्रसाद के मुताबिक 6 अप्रैल को उसे इंस्टाग्राम पर एप्पल मोबाइल का एड दिखा. उसने एड पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो किसी दीपक मालवीय नाम के व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया.
पढ़ें-इंश्योरेंस के नाम पर महिला से 14 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
दीपक मालवीय ने रामेश्वर प्रसाद को एक लाख रुपए का मोबाइल 55,850 रुपए में देने को कहा, लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि पहले पूरा पेमेंट ऑनलाइन भेजना पड़ेगा, उसके बाद ही वो मोबाइल की डिलीवरी करेगा. रामेश्वर प्रसाद सस्ते मोबाइल के झांसे में आते हुए 55 हजार रुपए ऑनलाइन ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
पैसे लेने के बाद दीपक मालवीय ने कहा कि तीन दिन के अंदर मोबाइल उसके घर पहुंच जाएगा. तीन दिन बाद भी जब मोबाइल प्रसाद के पास नहीं पहुंचा तो उसने दीपक मालवीय को कॉल किया है. लेकिन मालवीय का नंबर बंद आ रहा था. इसके बाद प्रसाद को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. प्रसाद ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.