हल्द्वानी:प्रदेश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के अंबिका विहार का है. यहां के निवासी राजेंद्र जोशी से मोबाइल नंबर पर केवाईसी कराने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी हुई है. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है.
राजेंद्र जोशी ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि बुधवार को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि आपका बीएसएनएल सिम की वैलिडिटी खत्म हो रही है. आप तुरंत केवाईसी कराएं, नहीं तो आपका मोबाइल बंद हो जाएगा, जिसके बाद ठगों ने एक ऐप डाउनलोड पर ₹10 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा.
उन्होंने पेय नेट बैंकिंग के माध्यम से ₹10 का ट्रांजैक्शन किया. जिसके बाद उनके खाते से 7 बार में ₹40,2000 निकल गए. पीड़ित ने कहा है कि जिस दौरान उसके खाते से पैसे निकल रहे थे, उस दौरान ठगों से उसकी बात भी चल रही थी. पीड़ित ने कहा है कि उसके खाते से ढ़ाई लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट, जबकि ₹152000 बचत खाते से पैसे निकालकर पूरा खाता खाली कर दिया.