उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 6 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - Ramnagar hindi samachar

रामनगर में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ramnagar
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jan 29, 2021, 8:14 AM IST

रामनगर: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रामनगर के मालधन क्षेत्र के गांधीनगर से प्रकाश में आया हैं. जहां एक व्यक्ति ने कोतवाली में अपने साथ ऑनलाइन ठगी होने की लिखित शिकायत की है. तहरीर में युवक ने बताया कि उसे आईबी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार के एक युवक ने ठगी की है.

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से हुई ऑनलाइन ठगी.

केशव विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसको नौकरी दिलाने के लिए फोन आया था. फोन करने वाले युवक ने अपना नाम उज्ज्वल गोस्वामी बताया था, जो कि गली खड़खड़ी हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है.

युवक ने नौकरी दिलाने की गारंटी भी ली थी. केशव ने पुलिस को बताया कि उज्ज्वल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 6,33,900 मांगे थे. केशव ने रुपए युवक के खाते में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन काफी समय बीत जाने पर केशव की नौकरी नहीं लगी. जिसके बाद केशव युवक से पैसे मांगे, तो उसने पैसै लौटाने से साफ मना कर दिया. जिसे लेकर केशव विश्वकर्मा ने ठगी करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें: मई में होगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जून में आएगा परिणाम

वहीं, कोतवाल अब्दुल कलाम ने बताया कि केशव नाम का युवक ने अपने साथ ऑनलाइन ठगी की तहरीर लिखाई है. ठग ने पीड़ित युवक को कुछ दस्तावेज भी दिए हैं, जो कि पीड़ित ने उपलब्ध कराए हैं. पीड़ित द्वारा कुछ ऑडियो क्लिप्स भी सुनाई गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उक्त युवक की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details