हल्द्वानी:प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime Minister Kusum Yojana) के नाम पर एक व्यक्ति को योजना की जानकारी ऑनलाइन सर्च करना भारी पड़ गया है. साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर एक व्यक्ति से 60 हजार 600 रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online fraud in name of Pradhan Mantri Kusum Yojana ) कर डाली. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली निवासी परवेज खान ने पुलिस में तहरीर दी है कि अपनी पैतृक जमीन पर सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की वेबसाइट पर जब उन्होंने सर्च किया तो उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला. उस नंबर पर फोन करने के बाद उक्त व्यक्ति ने फोन रिसीव करते हुए अपना नाम मनोज कुमार बताया. जहां उसने योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत 10% लाभार्थी को जमा करना होगा. 90% भारत सरकार सब्सिडी देगी. उसके बाद उस व्यक्ति ने पीड़ित का आईडी और पिन नंबर का डिटेल ले लिया और योजना के नाम पर लोन देने की बात कही.