उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UOU की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू - हल्द्वानी हिंदी समाचार

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षा 18 जुलाई तक चलेंगी. परीक्षा का समय 1 घंटे निर्धारित किया गया है.

haldwani
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Jun 14, 2021, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: सोमवार से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैंं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि पहले दिन 20 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनमें विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा की वेबसाइट पर लगभग 2400 बार लॉगिन हुए हैं.

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. इससे करीब 449 अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी छात्रों को तकनीकी रूप से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे उसे भी ठीक करा दिया जाएगा. क्योंकि विश्वविद्यालय का ऑनलाइन सत्रीय परीक्षा कराने का ये पहला प्रयास है, अगर ये सफल रहा तो आगे की मुख्य परिक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दूल्हा DFO तो दुल्हन EMO, बैंड-बाजा न बारात, दोनों ने यूं रचाई शादी

उन्होंने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं 14 जून से 18 जुलाई तक चलेंगी. सेमेस्टर की परीक्षा में विषय वार 5 स्लॉट में तय किए गए हैं. पहला स्लॉट 14 जून से शुरू होकर 20 जून तक, जबकि दूसरा स्लॉट 21 जून से 27 जून तक चलेगा. तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई तक और चौथा स्लॉट 5 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा. वहीं, पांचवा स्लॉट 12 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Haj Yatra 2021: कोरोना के चलते इस साल भी हज यात्रा पर ब्रेक, जायरीनों में छाई मासूसी

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी का समय 1 घंटे निर्धारित किया गया है. 1 घंटे बाद वेबसाइट स्वत: ही बंद हो जाएगी. प्रत्येक स्लॉट में 3 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा छूट जाती है तो उसे एक मौका और दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details