हल्द्वानी: सोमवार से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैंं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि पहले दिन 20 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनमें विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा की वेबसाइट पर लगभग 2400 बार लॉगिन हुए हैं.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. इससे करीब 449 अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी छात्रों को तकनीकी रूप से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे उसे भी ठीक करा दिया जाएगा. क्योंकि विश्वविद्यालय का ऑनलाइन सत्रीय परीक्षा कराने का ये पहला प्रयास है, अगर ये सफल रहा तो आगे की मुख्य परिक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: दूल्हा DFO तो दुल्हन EMO, बैंड-बाजा न बारात, दोनों ने यूं रचाई शादी