रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. 15 अक्टूबर और 15 नवंबर से खुलने जा रहे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन में डे और नाइड स्टे के लिए एक अक्टूबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी देश-विदेश से घूमने आते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. वन्यजीवों के दीदार के लिए यहां पूरे साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. 15 अक्टूबर और 15 नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन सैलानियों को खोले जा रहे हैं.
अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू पढ़ें-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 'SUPER' ब्रिज का निर्माण शुरू, BRTF कैप्टन ने दी थी शहादत
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में जो पर्यटन गतिविधियों का सत्र है वो 15 अक्टूबर से प्रारंभ होता है. तभी से बिजरानी, झिरना और ढेला सहित सभी जोनों में डे-नाइड स्टे और विजिट की व्यवस्था चालू हो जाती है.
साथ ही राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क का ढिकाला और सोनानदी का जोन भी 15 नवंबर से खुलने जा रहा है. यहां भी डे-नाइड स्टे और विजिट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली है. सभी जोनों में रास्तों की मरम्मतों के साथ अन्य सभी जरूरी काम किए जा रहे हैं.
पढ़ें-उत्तर रेलवे इन 8 ट्रेनों में लिंक एक्सप्रेस और स्लीप कोच कर रहा है बंद, जानिये आपको क्या फायदा होगा ?
राहुल कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से पर्यटक नाइट स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि हर साल बरसात के मौसम को देखते हुए 15 जून से ढिकाला और 30 जून से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. क्योंकि बरसात के दौरान जंगल में नदी- नाले उफान पर आते हैं और कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है. ऐसे में जंगल में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए 15 जून से कॉर्बेट के अलग-अलग जोन बंद होना शुरू हो जाते हैं. वहीं 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. इसको लेकर 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.