उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: घर जाने के लिए प्रवासी मजदूर ले रहे ऑनलाइन आवेदन की ट्रेनिंग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के लीगल वालंटियर नरेंद्र सिंह इन दिनों हल्द्वानी में प्रवासी व्यक्तियों से संपर्क कर आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

awareness
ऑनलाइन आवेदन

By

Published : May 9, 2020, 4:27 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से काम कर रहा है. वहीं, लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की मदद के लिए भी सामाजिक संस्थाएं और लोग सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी के रहने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नरेंद्र सिंह उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को स्मार्टफोन के माध्यम से ट्रेनिंग देकर ऑनलाइन आवेदन करना सिखा रहे हैं. जिससे कि मजदूर ऑनलाइन अप्लाई कर ट्रेन और बस की सुविधा से अपने घर वापसी कर सके.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के लीगल वालंटियर नरेंद्र सिंह इन दिनों हल्द्वानी में प्रवासी व्यक्तियों से संपर्क कर लोगों को आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दें रहे है. साथ ही बाहरी मजदूरों को उनके घर वापसी के लिए बनाए गए वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. नरेंद्र सिंह मजदूरों को वेबसाइट की जानकारी देकर बकायदा उनको ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजदूर एप की ट्रेनिंग ले रहे हैं. मजदूर एप की ट्रेनिंग लेकर अपने अन्य साथियों का एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.

मजदूरों को दी रही ट्रेनिंग.

नरेंद्र सिंह ने बताया कि smartcitydehradun.uk.gov.in के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं, कि कैसे अन्य स्थान पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें:मसूरी कांग्रेस की 5 साल तक सभी टैक्स में छूट की मांग

मजदूरों का कहना है कि वह लोग अपने घरों को जाने के लिए परेशान हैं, लेकिन इनको कोई साधन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नरेंद्र सिंह उनको जानकारी दे रहे हैं कि वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उनके द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार अपने और अपने मजदूर साथियों की घर वापसी के लिए अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details