हल्द्वानी: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Ministers Employment Generation Programme) के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. ऐसे में जिला उद्योग केंद्र ने योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को लोन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. जिला उद्योग केंद्र के पास इस वित्तीय वर्ष का टारगेट तो नहीं पहुंचा है, लेकिन पिछले साल के टारगेट के अनुसार जिला उद्योग केंद्र बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनको लोन की स्वीकृति दे रहा है. योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं. योजना के तहत सरकार द्वारा 15% से 35% तक की सब्सिडी दी जाती है.
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने दी जानकारी
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, विपिन कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए अभी तक विभाग के पास टारगेट नहीं पहुंचा है, लेकिन पिछले साल के तहत इस साल भी लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं. अभी तक 39 ऑनलाइन आवेदन विभाग के पास आ चुके हैं. इसके तहत आवेदकों का साक्षात्कार कर लोन स्वीकृति कर बैंकों को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को मिलेगा.
क्या है आवेदन करने की योग्यता