हल्द्वानी: प्रदेश में प्याज ने एक बार फिर लोगों के आंखों से आंसू निकालना शुरू कर दिया है. 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज, हल्द्वानी मंडी में फुटकर में इन दोनों 60 से लेकर 65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. दरअसल, व्यापारियों का मानना है कि नासिक, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश के कारण प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
मंडी में इन दिनों प्याज के बढ़ते दाम के कारण लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. वहीं, व्यापारियों का मानना है कि श्राद्ध और नवरात्रि के बाद प्याज के दाम में और उछाल देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही प्याज की कीमतों में तेजी का कारण लगातार हो रही बारिश भी बताई जा रही है, जिसकी वजह से नई फसल को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, थोक व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि प्याज के दाम में वृद्धि के पीछे जमाखोरी का कारण नहीं है.