कालाढूंगी:कोटाबाग इलाके में बाइक सवार युवकों की सामने आ रही कार से साथ जोरदार भिड़त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पास में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, कारण सवार तीन लोग भी घायल बताए जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु निवासी पतालिया कोटाबाग अपने दोस्त पवन आर्या के साथ बाइक पर कालाढूंगी से आ रहे थे. तभी बजरी रोड के पास बाजार की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें- फिर शर्मसार हुई देवभूमि, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार